मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सिंधी समाज, पूरे प्रदेश में लागू करने की मांग

विदिशा में सिंधी समाज के लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने CAA को पूरे प्रदेश में लागू करने की मांग की.

By

Published : Dec 23, 2019, 7:36 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 8:02 PM IST

Sindhi society in support of citizenship amendment law
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में उतरा सिंधी समाज

विदिशा। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर एक ओर जहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सिंधी समाज इसके समर्थन में आ गया है. सिंधी समाज के लोगों ने एनआरसी को पूरे मध्यप्रदेश में लागू करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि उनका सालों पुराना सपना नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने पूरा किया है, लेकिन राज्य सरकार उनके सपने के आड़े आ रही है.

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सिंधी समाज

सिंधी समाज के महामंत्री भगवानदास ने कहा कि सिंधी समाज के लोग पाकीस्तान से प्रताड़ित होकर भारत आए हैं, लेकिन 60 सालों से नागरिकता नहीं मिलने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ये कानून आने से समाज को बड़ी राहत मिली है, लेकिन कुछ नेता इसमें अड़चन डाल रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने राज्यपाल से मदद की गुहार लगाई है.

Last Updated : Dec 23, 2019, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details