मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गरीबों का 'डिजिटल दर्द'! सर्वर की समस्या से बढ़ी फिजूल खर्ची-परेशानी - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग

राशन दुकानों पर बायोमेट्रिक मशीनों में सर्वर की समस्या आए दिन आती रहती है, जिसकी वजह से हितग्राहियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

server-problems
सर्वर की समस्या

By

Published : Mar 19, 2021, 8:16 AM IST

Updated : Mar 19, 2021, 8:56 AM IST

विदिशा। राशन दुकानों पर बायोमेट्रिक मशीनों में सर्वर नहीं मिलने की वजह से हितग्राहियों को राशन नहीं मिल पा रहा है, जिससे वह परेशान और नाराज हैं. राशन चोरी रोकने के लिए सरकार ने गरीब परिवारों को मिलने वाले राशन का वितरण बायोमेट्रिक मशीन के जरिए अंगूठा लगाकर करने की कवायद शुरुआत की थी, पर हितग्राहियों के मुताबिक उन्हें पैदल राशन दुकानों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. वहीं सामान ऑटो से ले जाने पर 50 रुपये का शुल्क चालक को देना पड़ता हैं.

सर्वर की समस्या

बायोमैट्रिक मशीन से बंक पर लगेगी ब्रेक, परिजनों को मिलेगा हाजिरी का संदेश


हितग्राहियों को निराश होकर लौटना पड़ता है
यह व्यवस्था खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए लागू की थी, तो वहीं दुकान संचालक पुरुषोत्तम सेन का कहना है कि सर्वर डाउन की समस्या रोज-रोज की है. उपभोक्ता 3-4 किलोमीटर दूर से आते हैं. इस समस्या के चलते उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details