विदिशा।जिले के सिरोंज में आज एसडीओपी रोहित लखेरा पुलिस बल के साथ नगर में निकले. इस दौरान उन्होंने मार्केट में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कड़ी फटकार लगाई. महामारी के प्रति लापरवाही बरतने पर उन्होंने 15 लोगों पर चलानी कार्रवाई की. एसडीओपी ने उन लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि, प्रशासन आपसे बार-बार आग्रह कर रहा है मार्केट में आते समय मास्क लगाये बिना मार्केट में न जाएं.
विदिशा: बेवजह मार्केट में घूम रहे लोगों पर एसडीओपी ने की चालानी कार्रवाई - social distance
विदिशा जिले के सिरोंज में आज एसडीओपी रोहित लखेरा ने पुलिस बल के साथ पूरे नगर का दौरा किया. दौरे के दौरान लगभग 15 लोगों पर मास्क न लगाने व बेवजह घूमने पर चालानी कार्रवाई की.
मार्केट में घूम रहे लोगों पर एसडीओपी ने कार्रवाई
उन्होंने दुकानदार संचालकों को दुकान के सामने डिस्टेंस बनाकर रखने के निर्देश दिए, इस दौरान एसआई दिनेश कठोली आरक्षण प्रदीप प्रजापति अन्य और अधिकारी रहे मौजूद रहे.