विदिशा। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग को लेकर प्रदेशभर के वकील विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विदिशा के सिरोंज में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने प्रदर्शनकारी वकीलों एसडीएम कार्यालय पहुंचे, लेकिन एसडीएम अपने कार्यालय से बाहर नहीं निकले, गुस्साए वकीलों ने नारेबाजी करके अपना विरोध जताया साथ ही डाक से अपना ज्ञापन डीएम को भेज दिया.
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर विरोध कर रहे वकीलों से SDM ने नहीं लिया ज्ञापन - विरोध
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग को लेकर प्रदेशभर के वकील विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विदिशा के सिरोंज में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने प्रदर्शनकारी वकीलों एसडीएम कार्यालय पहुंचे.
वकीलों ने डाक के जरिए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भेजा. वहीं उस पर एक नोट लगाया गया है, जिस पर लिखा है कि SDM को ज्ञापन सौंपने गए थे. लेकिन उन्होंने चार कदम चल कर आ कर आना उचित नहीं समझा. उनकी इस लापरवाही व मनमर्जी कि अभिभाषक संघ निंदा करता है. बता दें पिछली कैबिनेट में मंत्री जीतू पटवारी, गोविंद सिंह राजपूत और प्रभु राम चौधरी के विरोध के चलते एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का अनुमोदन टल गया . जिसके बाद प्रदेशभर के वकील इस एक्ट को लागू करने के लिए विरोध जता रहे हैं.