मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में हुआ दर्दनाक हादसा, रेत से भरे डंपर ने स्कूल की शिक्षिका को रौंदा, मौके पर ही मौत - Khandwa News

खंडवा में शिक्षिका को स्कूल से लौटते वक्त एक रेत से भरे डंपर ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

road-accident-in-khandwa
खंडवा में हुआ दर्दनाक हादसा

By

Published : Feb 12, 2020, 5:59 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 7:34 PM IST

खंडवा। केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका गायत्री ठाकुर को स्कूल से घर लौटने के दौरान रेत से भरे डंपर ने रौंद दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं डंपर चालक मौके से फरार हो गया हैं. पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. और जांच में जुट गयी है.

खंडवा में हुआ दर्दनाक हादसा

शिक्षिका शहर के केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत थी. विद्यालय से छुट्टी के बाद जब वे अपने घर लौट रही थी. इस दौरान हरसूद नाके क्षेत्र में चौराहे पर रेत से भरे डंपर ने दो पहिया वाहन सवार शिक्षिका को रौंद दिया. हादसा इतना दर्दनाक था कि शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं डंपर चालक मौके से फरार हो गया.

जिले में आए दिनों हादसे बढ़ रहे हैं जिसमें लोगों की जान जा रही है. लेकिन जिम्मेदार विभागों के इन हादसों को रोकने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं. वह नाकाम साबित हो रहे हैं.

Last Updated : Feb 12, 2020, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details