मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर, वाहन समेत 25 लाख का गांजा जब्त

गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों के पास से 100 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है.

Police arrested ganja smugglers
गांजा तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 24, 2020, 4:53 PM IST

विदिशा। पुलिस द्वारा इन दिनों नशा मुक्ति मुहिम चलाई जा रही है. इसी मुहिम के तहत बाहरी इलाकों से जिले में गांजे की तस्करी करने वाले और नशे के अवैध कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस ने एक वाहन से 100 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है.

धराए गांजा तस्कर

कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर उदयगिरि प्वाइंट पर वाहन को रोका था, जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे. छान-बीन के दौरान उनके पास से दो अलग-अलग स्थानों से कुल 100 किलो गांजा जब्त किया गया है. इस पूरे मामले में विदिशा के सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि वाहन में 60 किलो गांजा अलग-अलग पैकेट में रखा हुआ था. वहीं 40 किलो गांजा ड्राइवर की सीट के आस-पास छुपा हुआ था. गांजे की कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी अंकेश (35 वर्ष) भोपाल का रहने ने वाला है और दूसरा आरोपी जुबेर (19 वर्ष) विदिशा का रहने वाला है.

सीएसपी ने बताया कि यह आरोपी एक चार पहिया वाहन में बड़ी ही चालाकी के साथ गांजे को छिपाकर ले जा रहे थे, गिरफ्तार के बाद से ही दोनों से बारीकी से पूछताछ की जा रही है. गांजा सप्लाई से लेकर खरीदारी तक का पता इस कार्रवाई में लगाया जाएगा. इस सफल कार्रवाई के लिए कोतवाली थाना टीआई वीरेंद्र झा और उनकी टीम को पुलिस अधीक्षक की ओर से 10 हजार रुपये की राशि इनाम के तौर पर देने की घोषणा भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details