मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने गांजा तस्कर को रंगेहाथों किया गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई - सप्लाई

विदिशा में पुलिस ने एक गांजा तस्कर को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है, आरोपी के पास से एक किलो गांजा बरमाद हुआ है, पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है.

पुलिस ने किया गांजा तस्कर को गिरफ्तार

By

Published : Aug 19, 2019, 2:44 PM IST

विदिशा। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को एक किलों गांजा के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम तोफन सिह बताया जा रहा है, जो विदिशा जिले के मदागन गांव का निवासी बताया जा रहा है.
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक किलो सौ ग्राम गांजा बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस उसे आज कोर्ट में पेश करेगी.

गांजा तस्करी करते हुए पुलिस ने किया गांजा तस्कर को गिरफ्तार
फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर की जा रही है. पुलिस इस गिरोह के अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. साथ ही ये भी पड़ताल की जा रही है कि इस गिरोह के सदस्य कहां से गांजा लाते हैं और विदिश में कहा सप्लाई करते हैं. पुलिस इलाके में सक्रिय अन्य तस्करों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details