मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ों को दोस्ती का सूत्र बांधकर मनाया अनूठा फ्रेंडशिप डे, लिया रक्षा का संकल्प - पौधारोपण

विदिशा के मुक्तिधाम में पर्यावरण प्रेमियों ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने दोस्त वृक्षों को दोस्ती का सूत्र बांधकर उन्हें बचाने का संकल्प लिया है.

पेड़ों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर मनाया फ्रेंडशिप डे

By

Published : Aug 5, 2019, 1:01 PM IST

विदिशा। अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे देशभर में धूमधाम से मनाया गया. विदिशा के मुक्तिधाम में भी अनूठा फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया गया. यहां सुबह से ही पर्यावरणप्रेमियों ने इकट्ठा होकर मानव जीवन को बचाने वाले वृक्षों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर उनसे दोस्ती पक्की कर ली है और उनकी रक्षा करने का संकल्प भी लिया है.

पेड़ों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर मनाया फ्रेंडशिप डे


जिले में सामाजिक और पर्यावरण के लिए काम करने वाली संस्था मुक्तिधाम सेवा समिति ने फ्रेंडशिप डे पर बड़ी संख्या में बेतवा नदी तट पर बने मुक्तिधाम में सैकड़ों की तादाद में वृक्षों को दोस्ती का सूत्र बांधा. साथ ही यहां पौधारोपण भी किया. कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग और स्थानीय निवासी मौजूद थे.


पर्यावरण प्रेमियों ने कहा कि हम सब फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं, लेकिन मुक्ति धाम सेवा समिति की ये अनूठी पहल अनुकरणनीय है. उन्होंने कहा कि यहां लोगों ने पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details