विदिशा।जिले के गंजबासौदा में आज मानव एकता संघ के द्वारा नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम प्रकाश नायक को एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि इन दिनों शहर में पाराशरी नदी के पुल चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है, जिसमें पुल के दूसरी ओर काम शुरु होने से पहले पाइपलाइन को हटाया जाए, जिससे यह कार्य मजबूती से हो सके .
गंजबासौदा की समस्याओं को लेकर मानव एकता संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
विदिशा के गंजबासौदा में गुरुवार को नगर की समस्याओं को लेकर मानव एकता संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
विदिशा के गंजबासौदा में नगर की समस्याओं को लेकर मानव एकता संघ ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
वहीं नगर में चल रही मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत तिरंगा चौक से लेकर नए बस स्टैंड के मार्ग को शीघ्र अति शीघ्र बनाया जाए, जिससे नागरिकों को बरसात में समस्या का सामना ना करना पड़े . इसी प्रकार कोरोना वायरस के कारण बेरोजगार हुए मजदूरों को संबल योजना में नए सिरे से जोड़ने की मांग करते हुए कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.