विदिशा। चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस बार चोरों ने शहर के बीचो-बीच बने एक सूने मकान को अपना निशाना बनाया है. वो इस घर से लगभग ढाई लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए.
विदिशा: सूने घर में चोरों ने किए हाथ साफ, ढाई लाख के जेवर लेकर हुए फरार - विदिशा
विदिशा में एक सूने मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वो इस घर से लगभग ढाई लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए.
दरअसल, शेरपुर इलाके में रहने वाले बलराम आदिवासी अपने पूरे परिवार के साथ शादी के लिए भोपाल गए थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौका पाकर उनके मकान को अपना निशाना बनाया. जब बलराम घर वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे के ताले टूटे थे और अलमारी पूरी तरह बिखरी पड़ी थी. अलमारी से लगभग ढाई लाख के जेवरात गायब थे.
बलराम ने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है.