विदिशा/भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधायक कुणाल चौधरी गंजबासौदा पहुंचे और हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की. इसके अलावा जीतू पटवारी ने श्मशान घाट पहुंचकर भी मृतकों के श्रद्धांजलि दी. जीतू पटवारी ने इस हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और मौत को राजनीतिक हत्या कहते हुए 50-50 लाख के मुआवजे की बात कही.
जीतू पटवारी ने गंजबासौदा की घटना को बताया राजनीतिक हत्या कांग्रेस के नेताओं ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि
शुक्रवार को कांग्रेस का जांच दल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जांच करने पहुंचा था. इस बीच शनिवार को फिर कांग्रेस के बड़े नेता गंजबासौदा पहुंचे. एमपी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, पूर्व विधायक निशंक जैन और कांग्रेस नेता शैलेंद्र पटेल गंजबासौदा पहुंचे और मृतकों के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कांग्रेस के नेता कुछ मृतकों के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए.
गंजबासौदा में राजनीतिक हत्या हुई है
मीडिया से चर्चा करते हुए जीतू पटवारी ने इस हादसे को सरकारी तंत्र की नाकामी बताया है. जीतू पटवारी ने घटना को राजनीतिक हत्या करार दिया है. पटवारी ने कहा कि स्थानीय लोग पहले ही कुएं की मरम्मत के लिए ज्ञापन सौंप चुके थे, उनकी मांग थी कि पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए लेकिन उनकी मांग को दरकिनार कर दिया गया. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.
कोरोना नियमों का उल्लंघन
गंजबासौदा पहुंचे कांग्रेस के नेता ही कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आए. गंजबासौदा पहुंचे जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी, निशंक जैन और शैलेन्द्र पटेल समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चेहरे से मास्क गायब नजर आया. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी.
गंजबासौदा हादसा: PM-CM की मदद के बाद कमलनाथ ने पीड़ितों के लिए मांगी नौकरी+15 लाख
पटवारी के आरोपों पर सारंग का पलटवार
इधर कांग्रेस के आरोपों पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि बहुत ही दर्दनाक हादसा था, 26 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला इस दौरान NDRF, SDRF की टीम लगातार मौके पर मौजूद रही. अधिकारियों ने एक-एक घर में जाकर गुम होने वालों की लिस्ट तैयार की थी. 2 दिन तक गांव में हर घर में जाकर सर्वे किया जाएगा, अगर कोई अभी भी लापता होगा तो जांच की जाएगी. मंत्री सारंग ने कहा कि सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजे के चेंक सौंप दिए गए हैं
पटवारी के आरोपों पर सारंग का पलटवार जिला कांग्रेस का भी कोई नेता नजर नहीं आया
कमलनाथ के ट्वीट पर बोलते हुए सारंग ने कहा कि ट्वीट कर लाशों पर राजनीति करना कमलनाथ की आदत है. रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी के आरोपों को विश्वास सारंग ने नकार दिया. सारंग ने कहा कि राहुल गांधी ने ट्वीट करके कांग्रेस को बचाव कार्य में सहयोग करने को कहा था, लेकिन कांग्रेस की टीम आई और देखकर चली गई, सारंग ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस का तो छोड़ों, जिला कांग्रेस का कोई नेता भी नजर नहीं आया.