विदिशा।जिले में एक बार फिर शहर के लोगों में अनोखी पहल देखने मिली, जहां जेम्स ऑफ विदिशा ग्रुप के द्वारा जरूरतमंदों के लिए 72 हजार बिस्किट प्रशासन को दान दिए गए, अब ये बिस्किट प्रशासन जरूरतमंदों तक पहुंचाएगा.
परोपकार: जेम्स ऑफ विदिशा ग्रुप ने 72 हजार बिस्किट के पैकेट प्रशासन को किये दान - 72 हजार बिस्किट के पैकेट
विदिशा के लोगों ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है,जहां जेम्स ऑफ विदिशा ग्रुप ने जरूरतमंदों के लिए 72 हजार बिस्किट के 200 बॉक्स प्रशासन को दिए है ताकि ये बिस्किट जरूरतमंदों तक पहुंच सकें.
जेम्स ग्रुप के सदस्य पंकज जैन ने बताया कि लॉकडाउन से कई दिहाड़ी मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लगातार शहर के तमाम लोगों की तरफ से भी भोजन-पानी की व्यवस्था कराई जा रही है, वहीं निचली बस्तियों में ऐसे लोग रहते हैं जो रोज मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं, ऐसे लोगों के घर-घर तक हम जरूरतमंदों को बिस्किट पहुंचा सकें.
ग्रुप के दूसरे सदस्य प्रितेश अग्रवाल ने बताया की हमारा ग्रुप आज से नहीं बल्कि कई सालों से समाज सेवा का कार्य करता आ रहा है और हम सभी लोगों का मकसद है की शहर में जो भी गरीब हैं वो भूखे ना सोएं.