विदिशा।देश में लगातार बारिश से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, जिससे पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के देहातों में भी बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है. जहां कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिन सड़कों पर वाहन नजर आते थे वहां पानी का सैलाब नजर आ रहा है.
जिले में हुई भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, जिससे सैकड़ों गांवों का जिले से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है, गांव में बने कई कच्चे मकान धराशाही हो गए हैं. लगातार हो रही बारिश से लोगों के घरों में पानी ने अपना कब्जा जमा लिया है, वहीं बिना प्रशासन की मदद से गांव वालों ने ही नालियां बनाना शुरू कर दिया है, जिससे गांव से पानी को बाहर निकाला जा सके.