विदिशा। त्योंदा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शादियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, इसके बाद भी लोग शादी कर रहे हैं और बारात निकाल रहे हैं. चेकिंग अभियान में पुलिस ने बारात लेकर जा रहे दूल्हे के करीब पांच से छह गाड़ियों को पकड़कर जुर्माना लगाया है.
विदिशा: दूल्हे के 5-6 गाड़ियों को पकड़कर लगाया जुर्माना - corona in mp
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बारात निकाल रहे दूल्हे के करीब पांच से छह गाड़ियों को पकड़ा. कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में उसपर जुर्माना लगाया.
पुलिस ने शादी में जाने से रोका तो बोले दंपति, नहीं गए तो रिश्ता टूट जाएगा
टीआई संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि त्योंदा जिले में अधिकतर शादियों के मामले सामने आए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना तेजी से फैल रहा है, जिसको लेकर प्रशासन चिंतित है. दो दिन पहले कमिश्नर डीआईजी और कलेक्टर ने अपने सारे अमले के साथ जिले के ग्रामीण तहसील का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर चेकिंग अभियान करने का दिशा निर्देश दिया था. चेकिंग अभियान के दौरान कई लोगों को बिना मास्क के पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई. वाहनों के कागजात पूरे न होने पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है.