मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को याद दिलाया पुराना बयान , बताया कैसे हारेंगे मोदी और 'मामा'

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कोरोना से जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर पीएम मोदी और सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा.

former cm digvijay singh
पूर्व सीएम दिग्विजय

By

Published : Jul 14, 2021, 4:23 AM IST

Updated : Jul 14, 2021, 6:31 AM IST

विदिशा। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंगलवार को विदिशा दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना से मृतकों को सार्वजनिक मंच से श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर कोरोना से दिवंगत हुए लोगों के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की. दिग्विजय ने कोरोना काल में सेवा देने वाले समाजसेवियों को खुद के हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया. साथ ही बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर पीएम मोदी और सीएम शिवराज पर जमकर हमला बोला

कोरोना से दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि
दरअसल, जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कोरोना से दिवंगत हुए लोगों की याद में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. जिसमें खासतौर पर दिग्विजय सिंह को सभा में आमंत्रित किया गया, यहां उन्होंने सभी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके योगदान को याद किया. इस दौरान दिग्विजय सिंह के साथ पूर्व मंत्री रामेश्वर नीखरा और पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल सहित स्थानीय विधायक शशांक भार्गव और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल सिलाकारी भी मौजूद रहे.

पीएम और सीएम को लेकर कही ये बात
दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'ना में कोई राजनीतिक पंडित हूं. ना कोई भविष्यवक्ता, ना कोई देश की आवाज हूं, एक साधारण सा व्यक्ति हूं, लेकिन इतना अवश्य कहता हूं कि अगर ईवीएम के साथ कोई खेल नहीं हुआ तो मोदी जी भी हारेंगे और शिवराज सिंह तो बुरी तरह से हारेंगे.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बेजपी पर हमला


OBC आरक्षण का मामला: कांग्रेस ने सीएम शिवराज को बताया ओबीसी विरोधी, कहा- नहीं रख पाए मजबूत दलील

महंगाई पर उठाया सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में एक ओर जहां करोड़पति आपदा में अरबपति बन गए, वहीं गरीब और गरीब हो गए. उन्होंने आगे कहा कि खाद्य पदार्थों और पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं. कमलनाथ सरकार में जो बिजली के बिल 100 और 200 महीने के आते थे, वह अब दो-दो हजार आ रहे हैं. इसी विदिशा में जब कमलनाथ की सरकार थी तब शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि तुम लोग बिजली के बड़े बिल बिल्कुल जमा मत करना. बिजली अगर कट भी जाती है, तो मैं जोड़ने आऊंगा और आज ही स्थिति देखिए जनता बिजली के बिलों के मामले में त्राहिमाम कर रही है.

सीएम को याद दिलाया उनका बयान
दिग्विजय सिंह ने बिजली के बढ़ते बिल को लेकर सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा, "शिवराज उर्फ मामा उर्फ मामू की आज्ञा का पालन हम सभी को करना चाहिए. मैं जनता से अपील करता हूं कि जो विद्युत दर कमलनाथ जी के नेतृत्व में कॉंग्रेस सरकार ने तय की थी उसी दर पर बिजली का बिल जमा करें. और यदि कोई वसूली के लिए आए तो मामू का यह बयान उन्हें दिखा देना."

Last Updated : Jul 14, 2021, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details