विदिशा। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंगलवार को विदिशा दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना से मृतकों को सार्वजनिक मंच से श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर कोरोना से दिवंगत हुए लोगों के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की. दिग्विजय ने कोरोना काल में सेवा देने वाले समाजसेवियों को खुद के हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया. साथ ही बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर पीएम मोदी और सीएम शिवराज पर जमकर हमला बोला
कोरोना से दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि
दरअसल, जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कोरोना से दिवंगत हुए लोगों की याद में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. जिसमें खासतौर पर दिग्विजय सिंह को सभा में आमंत्रित किया गया, यहां उन्होंने सभी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके योगदान को याद किया. इस दौरान दिग्विजय सिंह के साथ पूर्व मंत्री रामेश्वर नीखरा और पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल सहित स्थानीय विधायक शशांक भार्गव और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल सिलाकारी भी मौजूद रहे.
पीएम और सीएम को लेकर कही ये बात
दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'ना में कोई राजनीतिक पंडित हूं. ना कोई भविष्यवक्ता, ना कोई देश की आवाज हूं, एक साधारण सा व्यक्ति हूं, लेकिन इतना अवश्य कहता हूं कि अगर ईवीएम के साथ कोई खेल नहीं हुआ तो मोदी जी भी हारेंगे और शिवराज सिंह तो बुरी तरह से हारेंगे.