मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गंजबासौदा में दिन दहाड़े हुई फायरिंग, बेटे को मारी गोली मां पर तलवार से किया वार - मप्र समाचार

गंजबासौदा के मिर्जापुर वार्ड नं. 15 में बच्चों को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बंदूक और तलवार से हमला कर दिया. घटना में एक युवक गोली लगने से और महिला तलवार से घायल हो गई.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

By

Published : Jun 16, 2019, 10:43 PM IST

विदिशा। गंजबासौदा में आपराधिक गतिविधियां दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. लगातार हो रही घटनाओं पर नकेल कसने में पुलिस नाकाम दिख रही है. घटना शहर के मिर्जापुर की है, जहां दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक परिवार के सदस्यों ने दूसरे पक्ष के परिवार के युवक को गोली मार दी और एक महिला पर तलवार से हमला कर दिया. घायल युवक और महिला को विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

गंजबासौदा में दिन दहाड़े हुई फायरिंग
यह है पूरा मामला -अस्पताल में भर्ती 40 वर्षीय शकील बी ने बताया कि वो और उसका बेटा घर पर थे. इस दौरान तकरीबन 4 बजे डंडे और हथियार से लैस सलमान, आमिर, शाहरुख, शेरखान और अरबाज ने उनके घर पर धावा बोल दिया है.शकील बी ने बताया कि शाहरुख खान ने उनके बेटे इमरान पर गोली चला दी. गोली शकीला के बेटे के पेट में लगी, इसी दौरान जब वो बेटे को बचाने पहुंची तो उन लोगों ने उस पर भी तलवार से हमला कर दिया. घायल शकीला बी ने बताया कि उसका कोई विवाद नहीं था. सभी आरोपी शराब के नशे में थे और अचानक से उसके घर पर धावा बोलकर हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details