मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारदाने के गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान जलकर राख

शहर में अवैध रूप से बने बारदाने के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

By

Published : May 1, 2019, 8:32 PM IST

गोदाम में लगी आग

विदिशा। गंजबासौदा में कृषि मंडी के समीप एक बारदाने के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि हादसे में किसी को जनहानि नहीं पहुंची है.

गोदाम में लगी आग

शहर में अवैध रूप से बने बारदाने के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत कर 3 घंटे के बाद आग पर काबू पाया. व्यापारी रमेश लोधी ने बताया कि इस आग लगने से तकरीबन 15 लाख का नुकसान हो गया है.

तत्कालीन एसडीएम ओपी श्रीवास्तव ने सभी प्रकार के माल गोदामों और फैक्ट्रियों को शहर के रहवासी क्षेत्र से दूर करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद भी व्यापारी लगातार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और अवैध गोदामों को शहर के बीचों-बीच ही संचालित कर रहे हैं. घटनास्थल से कुछ ही मीटर दूर मध्यप्रदेश की नम्बर-2 कृषि मंडी मौजूद है. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details