विदिशा। इंदिरा कॉम्प्लेक्स में एलआईसी दफ्तर की मुख्य ब्रांच में एक कर्मचारी कोराना वायरस का शिकार हुआ है. कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अन्य कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने दफ्तर छोड़ दिया है. दफ्तर बंद करके पूरी तरह काम बंद कर दिया गया. नगर पालिका के कर्मचारियों ने पूरे विभाग को सेनेटाइजर किया है. सभी कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है, साथ ही रिपोर्ट आने तक सभी को होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है.
विदिशा: एलआईसी दफ्तर का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव - vidisha police
विदिशा जिले के इंदिरा कॉम्प्लेक्स में स्थित एलआईसी दफ्तर की मुख्य ब्रांच में एक कर्मचारी कोराना वायरस का शिकार हुआ है. कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अन्य कर्मचारियों में दहशत का माहौल है.
एलआईसी के कर्मचारी राजू विश्वकर्मा ने बताया कि, इस दफ्तर में करीब 34 कर्मचारी कार्य करते हैं, रोजना 300 से 400 लोग दफ्तर में आते हैं. सारे नियम पूरे किए जा रहे हैं. दफ्तर में सेनेटाइजर का भी इंतजाम है, लेकिन कोराना इतनी तेजी से फैल रहा है कि, इस भीड़ में अंदाजा ही नहीं लगा सकते है कि, कौन सा व्यक्ति कोराना संक्रमण को लेकर इस बाजार में घूम रहा है. राजू ने सरकारी सिस्टम पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा, जितनी तेजी से कोराना फैल रहा है उतनी ही धीमी गति से लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि, ब्रांच मैनेजर के सैंपल लेने में अधिकारियों को खूब मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर मैनेजर ने अपना सैंपल दिया है.