मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अधिक बारिश से फसल हुई खराब, खड़ी फसल काटने को मजबूर किसान

विदिशा जिले में तेज बारिश में किसानों की फसलें खराब हो गई हैं. शमशाबाद में भी अधिक बारिश के कारण फसल पूरी तरह खराब हो गई. खेतों में बारिश का पानी आ जाने से भी जिन फसलों में फली लगी थी वो भी खराब हो गई है.

Vidisha news
विदिशा न्यूज

By

Published : Aug 30, 2020, 7:29 PM IST

विदिशा। लगातार अत्यधिक बारिश के अब साइड इफेक्ट किसानों पर नज़र आने लगे हैं एक बार फिर किसानों को प्राकृतिक मार का सामना करना पड़ रहा है. अधिक बारिश से किसानों की सोयाबीन की फसल पूरी तरह चौपट हो गई. सोयाबीन के पौधे तो लगे हैं पर पौधों में फलियां नहीं आई अब किसान अपनी मेहनत की खड़ी फसल काटने को मजबूर है. किसान खड़ी फसल काटकर मवेशी को खिला रहे हैं किसान बताते हैं अब यह फसल किसी काम की नहीं, कम से कम मवेशी ही को खिला दी जाए.

जिले की जनपद ग्यारसपुर, तहसील शमसाबाद के सैंकड़ों ग्रामों में सोयाबीन कई फसलें खराब होना बताई जा रही है. शमशाबाद में भी अधिक बारिश के कारण फसल पूरी तरह खराब हो गई. खेतों में बारिश का पानी आ जाने से भी जिन फसलों में फली लगी थी, वो पूरी तरह से गल गईं जिससे अधिकतर किसानों को फसल साफ कर खेत खाली कर रहे हैं. शमशाबाद के डेम के आसपास के लगभग खेतों की फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो गईं.

किसान बताते हैं कि एक बार फिर जिले के किसानों को प्राकृतिक मार का सामना करना पड़ा है, पहले बारिश नहीं होने से फसल खराब हो रही थीं. अब बारिश अत्याधिक होने से फसल बर्बाद हो गई अब भला कैसे किसान कर्जे से मुक्त हो पाएगा. जिले के किसानों ने जितनी लागत लगाई अब उतनी भी लागत नहीं निकलने की उम्मीद भी पूरी तरह से टूट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details