विदिशा।मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच सिंधिया समर्थक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और दीपक बावरिया को इस्तीफे की प्रति भी भेज दी है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को भेजी इस्तीफे की प्रति - सिंधिया समर्थक
विदिशा के सिंधिया समर्थक जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह रघुवंशी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और अध्यक्ष पद इस्तीफा दे दिया है.
मध्यप्रदेश में विगत 7 दिनों से लगातार चल रहे सियासी घमासान के बीच अब पूरे प्रदेश में स्थिति का दौर चालू है. इसी बीच मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह रघुवंशी ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से और कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा सोनिया गांधी और दीपक बाबरिया को भेज दिया है.
बता दें कि शैलेंद्र सिंह रघुवंशी कट्टर सिंधिया समर्थक माने जाते हैं और जिस प्रकार से सिंधिया समर्थकों का पूरे प्रदेश में इस्तीफा का दौर जारी है. उसी बीच विदिशा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद से शैलेंद्र सिंह रघुवंशी ने भी अपना इस्तीफा भेज दिया है.