मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशाः अतिवृष्टि और बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचा केंद्रीय जांच दल - डॉ एके तिवारी

मध्यप्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश ने जमकर कहर बरपाया है, जिससे किसानों का भारी नुकशान हुआ है, जिसे लेकर केंद्र सरकार नें एक जांच दल का गठन किया है, जो विदिशा मे अतिवृष्टि और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने पहुंचा.

नुकसान का जायजा लेगा केंद्रीय जांच दल

By

Published : Sep 20, 2019, 12:32 AM IST

विदिशा। जिले मे अतिवृष्टि और बाढ़ से हुए नुकसान का निरीक्षण करने दिल्ली से केंद्रीय जांच दल विदिशा पहुंचा. दल ने खेतों में पहुंच कर जायजा लिया और किसानों से बात चीत कर नुकसान का आंकलन किया. केंद्रीय दल नें ग्रामीणों के घरों में जाकर बारिश से टूटे घरों को भी देखा.

नुकसान का जायजा लेगा केंद्रीय जांच दल

जांच दल के आने की सूचना मिलते ही गंजबासौदा के रेस्ट हाउस में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी के साथ कांग्रेस के कई नेता पहुंचे और उन्होंने दल के सदस्यों से चर्चा और नुकशान को लेकर जांच दल के सदस्यों के साथ चर्चा की.

दल में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक डॉ एके तिवारी और जल संसाधन मंत्रालय के निदेशक मनोज पोनिकर और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी मौजूद रहे. कलेक्टर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, कि यह दल जांच के बाद अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंपेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details