मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतिम संस्कार के बाद गायब हुईं अस्थियां, परिजनों ने पुलिस से की शिकायत - vidisha police

विदिशा में दो दिन पूर्व अंतिम संस्कार करने के बाद आज जब परिजन अस्थियां लेने शमशान पहुंचे तो परिजनों को अस्थियां गायब मिलीं. इस मामले में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है. वहीं पुलिस अस्थियों की तलाश में जुट गई है.

bones disappeared
अस्थियां गायब

By

Published : May 22, 2021, 10:53 PM IST

विदिशा। सिरोंज थाना क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां दो दिन पूर्व अंतिम संस्कार करने के बाद आज जब परिजन अस्थियां लेने शमशान पहुंचे तो परिजनों को अस्थियां गायब मिलीं. इस मामले में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है. वहीं पुलिस अस्थियों की तलाश में जुट गई है.

श्मशान घाट से गायब मिलीं अस्थियां
मिली जानकारी के अनुसार 17 मई को 80 वर्षीय बुजुर्ग मोहन बंसल का देहांत संस्कार लटेरी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया गया था. शनिवार सुबह जब परिजन अस्थियां लेने श्मशान घाट पहुंचे तो अस्थियां गायब मिलीं. जिसकी शिकायत तुरंत परिजनों ने स्थानीय अनुभागी अधिकारी अंजली शाह को दी.

जबलपुर: अंतिम संस्कार की लकड़ियों से कमाई का लोगों ने किया विरोध

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित की शिकायत पर सिरोंज थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत श्मशान घाट पहुंची और अस्थियों की तलाश शुरू कर दी. वहीं आम लोगों ने बताया कि यह मामला तंत्र मंत्र से जुड़ा हो सकता है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details