विदिशा। जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अतिथि शिक्षकों का कमलनाथ सरकार को चुनाव के वक्त किए गए वादे पूरे करने को कहा. अतिथि शिक्षकों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने सिर्फ और सिर्फ शिक्षकों को भ्रामित किया है.
कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करता अध्यापक संघ अध्यापक विजय श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव से पहले कमलनाथ सरकार ने 90 दिनों के अंदर नियमितीकरण का वादा किया था, 6 महीने पूरे हो हो चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है.
विजय श्रीवास्तव ने कहा कि जिन शिक्षकों ने पिछले 75 दिनों में बतौर अतिथि शिक्षक काम किया है, उन्हें 25 फीसदी अंक दिए जा रहे हैं और जो लोग पिछले 10 सालों से अतिथि शिक्षक के तौर पर काम कर रहे हैं उनकी अनदेखी की जा रही है. अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
अतिथि शिक्षकों ने स्थानीय सांसद तंज कसते हुए कहा कि नकुलनाथ ने सिर्फ चुनाव जीतने के मकसद से यहां आए थे, अब वो उन्हें पहचानते तक नहीं है. अतिथि शिक्षकों ने शिवराज सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वो कम से कम उनकी बात तो सुनकर कुछ तो निराकरण करते थे, लेकिन कमलनाथ सरकार तो सुनने के लिए समय ही नहीं है.