विदिशा।जिले के कुरवाई में लॉकडाउन के चलते एक ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई कि उसका परिवार भूखा है. जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल शिकायत पर अमल करते हुए जांच कराई. जिसके बाद पता चला कि शिकायतकर्ता के घर पर्याप्त राशन सामग्री है और न ही उसका परिवार भूखा है. जिसके बाद पुलिस उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई करने का मन बना रहा है.
181 पर झूठी शिकायत कर कहा- मेरा परिवार भूखा है, प्रशासन कर सकता है कार्रवाई - kurwai news
विदिशा जिले के कुरवाई में एक शख्स ने सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत करते हुए कहा कि उसका परिवार भूखा है. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने मामले की जांच की तो उसकी शिकायत झूठी पाई गई.
पठारी के खुरई रोड स्थित विद्युत मंडल के सामने रहने वाले अमान सिंह अहिरवार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत कर बताया कि लॉकडाउन के कारण उनकी फर्नीचर की दुकान बंद है. जिससे उनका परिवार भूखमरी के दौर से गुजर रहा है, जिस पर स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की. प्रशासन ने तत्काल ग्राम पंचायत को निर्देश देकर सचिव, रोजगार सहायक और पटवारी सहित एक टीम ने घर पहुंचकर जांच पड़ताल की. जिसमें शिकायतकर्ता अमान सिंह अहिरवार के घर से लगभग 25 -30 किलो अनाज ,10-15 किलो आटा और खाने-पीने की सामग्री पर्याप्त मात्रा में मिली है. शिकायतकर्ता अमान सिंह अहिरवार ने बताया कि शासन-प्रशासन जो जनता से वादे कर रहे हैं, उन वादों पर कितना खरे उतरते हैं. इस उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी. शासन-प्रशासन में त्वरित कार्रवाई कर भरोसा जिंदा करा दिया. यह कार्रवाई कुछ ही घंटों में पूरी हो गई. अपनी झूठी शिकायत पर शर्मिंदा होते हुए प्रशासन से माफी मांगी है.
बता दें कि अमान सिंह अहिरवार ने ग्राम पंचायत पठारी और ग्राम पंचायत उकावद में अपना नाम दर्ज करा रखा है. दोनों जगह से समग्र आईडी बनी हुई है. जिसमें पति-पत्नी और तीन पुत्रों सहित 5 लोगों के नाम दर्ज हैं. दोनों जगह से 25-25 किलो अनाज प्राप्त होता है. कुछ महीने पहले सरकार ने अनाज पात्रता पर्ची की जांच कराई थी. जिसकी निष्पक्षता और जांच पर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं. प्रभारी तहसीलदार सीके ताम्रकार ने बताया कि अमान सिंह अहिरवार के दो-दो ग्राम पंचायतों में एक साथ नाम होने की शिकायत प्राप्त हुई है. जिसकी संबंधित विभाग से जांच कराई जायेगी. शिकायत की पुष्टि होने पर संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी.