मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उमरिया के पाली ब्लाक में पाए गए तीन कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में करवाया गया भर्ती

By

Published : Jul 22, 2020, 3:52 PM IST

उमरिया जिले के पाली ब्लाक में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है.

three corona patients found
कोरोना मरीजों की पुष्टि

उमरिया। पाली ब्लॉक में फिर से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से ही जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस संबंध में बीएमओ डॉक्टर व्हीके जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, पाली ब्लॉक के पटपरिहा गांव में दो कोरोना मरीज और नेउसा गांव में एक पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. बीते दिन इन मरीजों के ब्लड सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेज दिए गए थे. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित आइसोलेशन वार्ड में तीनों मरीजों को भर्ती करा दिया गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है.

पाली ब्लॉक में इससे पहले मिले सभी कोरोना मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. वर्तमान में तीन एक्टिव कोरोना केस सामने आए हैं. इन मरीजों की पुष्टि होने के बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निर्देश जारी कर गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में अन्य लोगों के ब्लड सैम्पल लेने की कार्रवाई आरंभ कर दी गई है.

देश भर में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, जिसके चलते रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उमरिया में भी कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है, जहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हो गई है. वहीं अब तक एक की मौत हो चुकी है. कोरोना से जंग जीतकर कुल 20 मरीज वापस अपने घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details