उमरिया। कैबिनेट मंत्री मीना सिंह ने मंगलवार को उमरिया जिले पर थीं. जहां उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार आदिवासी एवं पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए संकल्पित है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना संकट के बावजूद लगातार विकास को प्राथमिकता दी जा रही है. मानपुर को नगरीय निकाय का दर्जा मिलने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि जल्दी ही मानपुर को स्मार्ट सिटी में बदलने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा.
मानपुर को स्मार्ट सिटी की तरह विकसित करने के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव: मीना सिंह - कैबिनेट मंत्री मीना सिंह
राज्यमंत्री मीना सिंह ने मंगलवार को उमरिया जिले पर थीं. जहां उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार आदिवासी एवं पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए संकल्पित है.
मीना सिंह
मीना सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर सीएम शिवराज सिंह चौहान चौहान द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. इस कार्य में जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवकों और आम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है.