मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरियाः रामनवमी पर निकाली श्री राम की भव्य शोभायात्रा - श्री राम

उमरिया में रामनवमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. ढोल-ताशों की आवाज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था.

रामनवमी पर शहर में निकाली गई श्री राम की भव्य शोभायात्रा

By

Published : Apr 14, 2019, 11:20 AM IST

उमरिया। रामनवमी पर शहर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यात्रा में अपनी कला का जौहर बिखरने नागपुर से आई एक टीम ने ढोल, ताशों से पूरा समा बांध दिया.

रामनवमी पर शहर में निकाली गई श्री राम की भव्य शोभायात्रा

मर्यादा पुरुषोत्तम की यह शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी. पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था. हर जगह दिख रहे भगवा झंडे, ढोल-ताशे की आवाजे और श्री राम के जयकारे इन सभी ने भक्ति का कुछ ऐसा समां बांधा की श्रद्धालु भक्ति के रंग में रंग गए. कार्यक्रम के लिए नागपुर से एक टीम बुलाई गई थी. यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए थे. आचार संहिता के मद्देनजर जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात रहा.

वहीं खंडवा में भी जूलूस निकाला गया जो शहर के मुख्य रास्तों से होकर निकली. भक्तों ने नाचते-गाते भगवान श्रीराम का जन्मदिन मनाया. शहर में कुल 6 जुलूस निकाले गए, प्रशासन ने आचार संहिता के चलते सिर्फ 10 बजे तक की ही अनुमति दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details