उमरिया। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के अधिकारियों द्वारा स्थानीय पत्रकारों के खिलाफ झूठा मुकदमा कायम कराने और डराने धमकाने के कई मामले पहले भी आ चुके हैं और एक ताजा मामला फिर से सामने आया है. जिसमें डैम की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी द्वारा पत्रकार को कैमरे के सामने पीटने की धमकी दी जा रही है.
संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के सुरक्षा कर्मी ने पत्रकार को दी धमकी - उमरिया न्यूज
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े बिजली उत्पादन ग्रह में सुरक्षा के नाम पर पत्रकारों के साथ अभद्रता की जा रही है. यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके बावजूद इसके यहां के सुरक्षा अधिकारी हाथ पर हाथ रखे हुए बैठे हैं. ऐसे ही एक मामले को लेकर संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र एक बार फिर से सुर्खियों में है.
संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र
बहरहाल इस मामले को लेकर पीड़ित पत्रकार द्वारा सुरक्षा अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई गई है. लेकिन यहां के सुरक्षा अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बचते रहे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दे दिया है. अब देखना यह होगा कि आखिर इस मामले को लेकर यहां के अधिकारी कितनी गंभीरता से लेते हैं और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कब तक हो पाती है.