उमरिया।30 अप्रैल को प्रशासन को सूचना मिली थी कि बसेही ग्राम पंचायत डोंगरीटोला के रहने वाले 28 साल की महिला में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. जिसके बाद उसका कोरोना सैंपल लेने के बाद उसे आइसोलेट किया गया.
कोरोना संदिग्ध महिला के सैंपल भेजे गए लैब, 6 गांव सील
महिला में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद उमरिया में 6 गांव सील कर दिए गए हैं. वहीं महिला के सैंपल लैब भेजे गए हैं और उसे आइसोलेट कर दिया गया है.
महिला की रिपोर्ट आने तक ग्राम बसेही और उसके आस-पास के डोंगरीटोला गांव, भरेवा, पटना, दमोय, इन्दवार एवं बसेहा को पूरी तरह सील कर दिया गया. साथ ही इन गांवों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश जारी किए गए हैं.
मामले में संतोष दुबे, गणेश पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद तिवारी पटवारी राजस्व निरीक्षक को प्रभारी बनाया गया है. साथ ही जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक को हर दिन समय अनुसार कर्तव्य पर उपस्थित होने के आदेश एसडीएम द्वारा जारी किए गए हैं.