मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संदिग्ध महिला के सैंपल भेजे गए लैब, 6 गांव सील - corona virus

महिला में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद उमरिया में 6 गांव सील कर दिए गए हैं. वहीं महिला के सैंपल लैब भेजे गए हैं और उसे आइसोलेट कर दिया गया है.

sample of suspicious corona affected women sent to lab and 6 villages of umaria is sealed
कोरोना संदिग्ध महिला के सैंपल भेजे गए लैब

By

Published : Apr 30, 2020, 11:30 PM IST

उमरिया।30 अप्रैल को प्रशासन को सूचना मिली थी कि बसेही ग्राम पंचायत डोंगरीटोला के रहने वाले 28 साल की महिला में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. जिसके बाद उसका कोरोना सैंपल लेने के बाद उसे आइसोलेट किया गया.

महिला की रिपोर्ट आने तक ग्राम बसेही और उसके आस-पास के डोंगरीटोला गांव, भरेवा, पटना, दमोय, इन्दवार एवं बसेहा को पूरी तरह सील कर दिया गया. साथ ही इन गांवों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश जारी किए गए हैं.

मामले में संतोष दुबे, गणेश पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद तिवारी पटवारी राजस्व निरीक्षक को प्रभारी बनाया गया है. साथ ही जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक को हर दिन समय अनुसार कर्तव्य पर उपस्थित होने के आदेश एसडीएम द्वारा जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details