मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम जारी, प्रदेश में प्रकाश ने पाया सातवां स्थान

हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है, जिसमें उमरिया के प्रकाश नायक ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है. इसके बाद से ही प्रकाश के घर में खुशी का माहौल है.

Prakash scored seventh position in 12th mp board
प्रकाश ने पाया सातवां स्थान

By

Published : Jul 28, 2020, 4:25 AM IST

उमरिया।एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें जिले के पाली शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र प्रकाश नायक ने सफलता प्राप्त की है. प्रकाश ने परीक्षा में करीब 94 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है. प्रदेश की टॉप 10 लिस्ट में नाम दर्ज होने से प्रकाश के घर में खुशी का माहौल है.

प्रकाश के पिता पेशे किसान हैं. वे अपने बेटे की इस कामयाबी से काफी खुश है. प्रकाश के पितान ने बेटे की आगे पढ़ाई के लिए सरकार से मदद की अपेक्षा भी की है. प्रकाश का कहना है कि वो कलेक्टर बनना चाहता है.

प्रकाश चंगेरा गांव का रहने वाला है. जिसके उसके परिवार की आर्थिक हालत कमजोर है. बावजूद प्रकाश ने हार नहीं मानी और ये मुकाम हासिल किया है. प्रकाश ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. वहीं आदिवासी विकास विभाग के सहायक उपायुक्त आनंद राय सिन्हा ने छात्र की प्रशंसा करते हुए भविष्य में शासन से मिलने वाली सहायता प्रदान करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details