मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैच द रैन अभियान के तहत जल संरक्षण की दिलाई गई शपथ - Umaria

जिले में युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय जल शक्ति मिशन अभियान के तहत कैच द रन अभियान चलाया जा रहा है. वहीं लोगों को जल बचाने के लिए शपथ दिलाई जा रही है.

Swearing people
शपथ लेते लोग

By

Published : Feb 5, 2021, 2:13 AM IST

उमरिया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय जल शक्ति मिशन अभियान के तहत कैच द रन के तहत जिले के सभी विकास खंडों के स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीण अंचलों में दीवार लेखन किया जा रहा है. साथ ही लोगों को जल बचाने की शपथ दिलाई जा रही. जल है तो कल है, जल संरक्षण पर स्लोगन लिखकर दीवार लेखन नल का मोनो पेंटिंग कर लोगों को जागरूक करने की मुहिम चलाई जा रही है.

जल तरल सोना है इसे नहीं खोना है, पानी से तो संसार पानी पर जीव का अधिकार पानी से है, जीवन की आस इसे बचाने का करें प्रयास, जल को बचाए कल अपना सजाएं, सबको यह बताएं पानी बरसे ना बहाएं, इस तरह के स्लोगन के माध्यम से गांव-गांव जल संरक्षण के नारे स्लोगन लिखे जा रहे हैं. राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उत्कर्ष माथुर ने बताया कि वर्षा जल को भी हम संचय कर लंबे समय तक उस वर्षा जल को उपयोगी बना सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details