मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक महिला और चार युवकों ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - MP latest news

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक महिला और चार युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 5, 2021, 12:35 PM IST

उमरिया।जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में एक महिला और चार युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आर्थिक संकट होने के कारण चारों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वहीं, महिला के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

ससुराल वालों पर लगा प्रताड़ना का आरोप

थाना प्रभारी ने बताया है कि महिला की शादी दो साल पहले नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले लगातार उसकी बेटी को परेशान करते थे. उन्हें कई बार समझाया भी गया, लेकिन फिर भी वह उसे प्रताड़ित करते थे. घटना तीन मई की है, जिसकी सूचना उन्हें चार मई को दी गई. वहीं, महिला की बेटी ने बताया कि उसकी मां ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उन्हें किसी ने मारकर फांसी पर लटका दिया है. परिजनों के बयान पर मामले की जांच की जा रही है.

भोपाल: कोरोना पॉजिटिव युवक ने 5वीं मंजिल से कूदकर दी जान

कुएं में झूलता मिला युवक का शव

मानपुर थाना अंतर्गत नरवार में एक युवक ने कुएं में लटककर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने जब कुएं में लटके युवक को देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details