मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शुरू होगी नाइट सफारी, एक अक्टूबर से खुलेगा नेशनल पार्क - मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग

बांधवगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र में टाइगर सफरा के साथ ही अब नाइट सफारी शुरू की जाएगी, कोरोना काल में बंद किया गया टाइगर रिजर्व अब एक अक्टूबर से पर्यटन के लिए खोला जा रहा है, इस बार बाघ प्रेमी टाइगर सफारी का मजा रात को भी ले सकेंगे.

National park will open from October 1
एक अक्टूबर से खुलेगा नेशनल पार्क

By

Published : Sep 27, 2020, 11:35 AM IST

उमरिया। कमिश्नर शहडोल संभाग की अध्यक्षता में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में बांधवगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र में नाइट सफारी, टाइगर सफारी शुरू करने और स्थानीय ग्रामीणों को वनोपज और पर्यटन पर आधारित रोजगार मुहैया कराने के प्रस्तावों का अनुमोदन सर्वसम्मति से कर दिया गया है.

बैठक में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर विंसेंट रहीम ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व स्थानीय सलाहकार समिति की जनवरी माह में हुई बैठक में लिये गए निर्णयों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर 2020 से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. बैठक में कमिश्नर ने कहा कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को कोरोना से बचाव के उपायों और नियमों का पालन करने के लिए सुनिश्चित किया जाएगा.

विंसेंट रहीम का कहना है कि टाइगर रिजर्व क्षेत्र में किसी भी पर्यटक को बगैर मास्क और सैनिटाइजर के प्रवेश नहीं दिया जाए. उनका कहना है कि क्षेत्र में 15 से 30 जून तक पर्यटन वापस प्रारंभ किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पर्यटकों की स्क्रीनिंग की गई. बैठक में क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने बताया कि क्षेत्र में टाइगर सफारी पनपथा जोन में एमपी थियेटर और नाइट सफारी प्रारंभ किये जा रहे हैं.

जोहिला क्षेत्र में वॉटर फॉल का विकास करने और आदिवासी कल्चर पर म्यूजियम तैयार करने के प्रयास किये जा रहे हैं. बैठक में कमिश्नर ने सुझाव दिये कि बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व क्षेत्र में फारेस्ट की थीम पर लाईटिंग और म्यूजिक स्पॉट भी तैयार किया जाएं. वहीं वनोपज पर आधारित उत्पादों को प्रोत्साहित किया जाए, कोदो, कुटकी की मार्केटिंग के लिए स्व सहायता समूहों को दायित्व सौंपा जाए.

बैठक में सरपंच ताला सहित अन्य सदस्यों ने बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व क्षेत्र के गांवों में हाथियों से फसलों को हो रहे नुकसान के संबंध में जानकारी दी गई. सदस्यों का कहना था कि हाथियों के झुंड ने फसलों का नुकसान किया है, जिसकी मुआवजा राशि किसानों को दी जाए. सदस्यों के सुझाव पर कमिश्नर ने कहा कि इस संबंध में शासन को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा. बैठक में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नाइट टूरिज्म सीमित स्तर पर प्रारंभ करने पर भी चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details