मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिरसिंहपुर में सजा माता बिरासिनी का दरबार, दर्शन करने भक्तों का लगा तांता

जिले के बिरसिंहपुर में अष्टमी पर्व पर माता बिरासिनी के दर्शन करने भक्तों का तांता लगा हुआ है.

माता बिरासिनी का दरबार

By

Published : Oct 6, 2019, 3:10 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 3:27 PM IST

उमरिया। जिले के पाली में स्थित विख्यात माता बिरासिनी के दरबार में अष्टमी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. माता के दर्शन करने सुबह से ही भक्तों का तांता माता के मंदिर में लगा हुआ था. आज सुबह से ही माता के दर्शन करने दूर-दूर से भक्त आ रहे थे. इसके बाद मंदिर प्रांगण में कन्या भोजन का आयोजन किया गया.

माता बिरासिनी का दरबार


गौरतलब है कि शारदीय नवरात्रि में स्थापित जवारा कलश का विर्सजन भक्तों के जुलुस के साथ शहर के सगरा तालाब में किया जाता है.जिसके लिए 2 दिन पहले से भक्तों तैयारियां शुरु कर दी है. भक्तों में माता की आराधना को लेकर जबरदस्त उत्साह है. माता बिरासिनी के दरबार में विभिन्न आयोजनों में भक्त बढ़-चढ़ कर भाग लेते है

Last Updated : Oct 6, 2019, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details