उमरिया।कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के मकसद से प्रशासन ने एक बार फिर लॉकडाउन को 7 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. अगर यह जारी रहा तो बाजार बंदी पूरे एक महीने की हो जाएगी. गौरतलब है, कि सबसे पहले प्रशासन ने 8 अप्रैल को रविवार बंद का फैसला लिया था. फिर 10 अप्रैल से लॉकडाउन शुरू हुआ, जो अब तक जारी है. जानकारों का मानना है कि जिस तरह से पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए बाजार खुलने की अभी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. दूसरी ओर कारोबार बंद रहने से दुकानदारों की परेशानी बढ़ती ही चली जा रही है. उनकी कमाई तो पूरी तरह बंद हो चुकी है, लेकिन घर खर्च से लेकर बिजली का बिल, किराया, टैक्स सब कुछ उसी तरह लग रहा है. ऐसे में उनकी निगाहें अब 7 मई पर टिकीं हैं. उन्हें उम्मीद है कि शायद हालात सुधरें और दुकाने खोलने की अनुमति मिल जाए.
इंदौर में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 19 से 23 अप्रैल तक लगा प्रतिबंध
जारी रहेगी आवश्यक सेवाएं