मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरिया: चीता और तेंदुआ में वर्चस्व की लड़ाई, तेंदुए की मौत, बिरसिंहपुर पाली वनपरिक्षेत्र की घटना

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के वनपरिक्षेत्र के बरबसपुर बीट में तेंदुए की मौत हो गई. जानकारी लगते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए . बताया जा रहा है कि, चीता और तेंदुए के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई हो गई, जिसमें तेंदुए की मौत हो गई.

Leopard killed in battle of supremacy
वर्चस्व की लड़ाई में तेंदुए की मौत

By

Published : Sep 11, 2020, 3:22 PM IST

उमरिया। बिरसिंहपुर पाली के वन परिक्षेत्र के बरबसपुर बीट के कक्ष क्रमांक R-578 में एक तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी लगते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं ढाई वर्षी तेंदुए की शिनाख्त करते हुए एरिया सील कर दिया है.

चीता और तेंदुआ में वर्चस्व की लड़ाई

एसडीओ आरएल शर्मा ने बताया कि, तेंदुए की मौत चीते के हमले से हुई है. घटनास्थल के आसपास चीते के पद चिन्ह भी देखे गए हैं. साथ ही तेंदुए के गले मे भी पंजे के निशान हैं, जो चीते के ही हैं. मामला वर्चस्व की लड़ाई का है. एसडीओ आरएल शर्मा ने बताया की, चीता अक्सर कर अपने क्षेत्र में किसी अन्य जीव को नहीं रहने देता है. इस घटना में भी यही हुआ है. चीता के सामने तेंदुआ आ गया होगा, जिससे उसने तेंदुए पर हमला कर दिया और इस हमले में तेंदुए की जान चली गई.

बता दें कि, घटनास्थल से महज 500 मीटर पर ही रहवासी इलाका है. जहां लोगों का आना-जाना दिनभर लगा रहता है. इस घटना के बाद बरबसपुर गांव के रहवासी दहशत में हैं. उस मामले में एसडीओ का कहना है कि, हमारा एक दल चीते की मूमेंट पता कर रहा है. जल्द ही पता कर उसे रहवासी इलाके से खदेड़ा जाएगा. साथ ही ग्रामीणों को भी रात में सचेत रहने समझाइश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details