उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पाली स्थित कन्या शिक्षा परिसर में बनाए गये कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों से से उनका हाल जाना. साथ ही उन्होंने मरीजों से यहां मिल रहे भोजन, नाश्ता, साफ सफाई, मेडिकल स्टाफ के व्यवहार, दैनिक उपयोग की सामग्री के वितरण की भी जानकारी ली. मरीजों ने सेंटर में सभी व्यवस्थाएं अच्छी बताईं.
कलेक्टर ने किया कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण, जाना मरीजों का हाल - कोरोना वैक्सीन
कलेक्टर ने पाली स्थित कन्या शिक्षा परिसर में बनाए गये कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों से से उनका हाल जाना. साथ ही अस्पताल में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए अलग-अलग अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है.
कलेक्टर को हटाओ, नहीं तो काम बंद: इंदौर में कलेक्टर और डॉक्टर आमने-सामने
जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए लगाई गई ड्यूटी
कलेक्टर श्रीवास्तव ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय में होने वाले सभी जरूरी कार्यों की देखरेख के लिए कई अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. उक्त अधिकारीगण नियमित रूप से प्रतिदिन जिला चिकित्सालय उमरिया की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति, अनुशासन, मरीजों को दिये जा रहें भोजन की स्वच्छता व गुणवत्ता, जैव चिकित्सा अवशिष्ट व चिकित्सालय से निकलने वाले कचरा के निपटान, विनिष्टीकरण की स्थिति इत्यादि के निरीक्षण और पर्यवेक्षण करेंगे. इसके साथ ही निरीक्षण रिपोर्ट से प्रतिदिन कलेक्टर को अवगत कराएंगे.