शनिदेव के पास पूरी होती हैं सभी मनोकामनाएं, हजारों श्रद्धालु आते हैं दर्शन करने - Shani Dev in umaria
उमरिया के पाली ब्लॉक के तिमनी गांव में भगवान शनि देव की करीब 9 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां मान्यता है कि सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
शनि देव
उमरिया। जिले के पाली ब्लॉक के तिमनी गांव में एक सड़क निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में भगवान शनि देव की करीब 9 फीट ऊंची प्रतिमा मिली है. जिसके बाद पंड़ितों ने शनि देव की स्थापना की और यहां हर शनिवार को पूजा-अर्चना शुरू हो गई.