पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में यूथ कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन - उज्जैन न्यूज
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. उज्जैन में भी यूथ कांग्रेस ने अनोखे तरिके से प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी का कहना है कि लगातार बढ़ते दाम से जनता परेशान हो रही है.
यूथ कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन
उज्जैन। जिला यूथ कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में अनूठा प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बैलगाड़ी व घोड़ा गाड़ी पर निकले और एक जगह एकत्रित होकर दो गधों को गुलाब जामुन खिला कर हार पहनाया और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.