उज्जैन। केंद्र सरकार का स्वच्छता अभियान तराना शहर में दम तोड़ता नजर आ रहा है. इस अभियान को कोई और नहीं, बल्कि नगर निगम के कर्मी ही सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.
नगर निगम के कर्मचारी उड़ा रहे स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां - flouting cleanliness campaign
केंद्र सरकार की स्वच्छता अभियान तराना शहर में दम तोड़ती नजर आ रही है. इस अभियान को कोई और नहीं, बल्कि नगर निगम के कर्मी ही सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.
खुले में फेंका जा रहा कचरा
आलम ये है कि पांच साल पहले जहां शहर से कचरा उठाकर वाहन से दो किलोमीटर दूर रावी दरिया के किनारे फेंका जाता था, वहीं आज बीच शहर के पास बरछी रोड में ही फेंका जा रहा है. हालांकि, कुछ जागरूक नागरिकों ने शहर में ही कचरा फेंकने पर पुलिस में बकायदा नगर परिषद के कर्मियों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. इसके बाद नगर परिषद ने हरकत में आया और कचरे को मेन रोड पर फेंकने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश जारी कर चेतावनी दी है.