उज्जैन। पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. एक महिला ने पति पर बेटी को गलत तरीके से छूने और शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. इस मामले में मां और बेटी ने थाने पहुंचकर पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. चुंकि महिला का पति मुंबई में रहता है, इसलिए शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने केस डायरी संबंधित थाने में भेज दी है.
महिला ने दर्ज कराई शिकायत पत्नी के साथ मारपीट करता था पति
फरियादी महिला के मुताबिक उसका पति मुंबई में एक MNC कंपनी में नौकरी करते हैं. पहले वो भी पति के साथ मुंबई में ही रहती थी. महिला का आरोप है कि पति के साथ उसके संबंध ठीक नहीं हैं थे. पति अक्सर लड़ाई झगड़े करता है और आए दिन मारपीट करता था. जिससे परेशान होकर वह 15 साल की बेटी को लेकर उज्जैन अपने माइके आ गई. लेकिन जब पति ने वादा किया कि अब वह नहीं झगड़े, तो उसने वापस जाने का प्लान बनाया. महिला मुंबई जाने के लिए तैयारी करने लगी. यह सुनकर बच्ची ने पति के पास जाने से इंकार कर दिया.
बेटी को गलत तरीके से छूने का आरोप
महिला ने जब बेटी से मुंबई ना जाने का कारण पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया. जिससे महिला को लगा कि पति मुझे मारते-पीटते हैं, इसलिए बेटी नहीं जाना चाहती है. अगले दिन जब बच्ची से प्यार से पूछा तो उसने पिता की गंदी हरकतों के बारे में मां को बताया. महिला का कहना है कि उसका पति बेटी के प्राइवेट पार्ट को छूता है और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता था. बच्ची से मामला जानने के बाद मां बेटी महिला थाना पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने केस डायरी मुंबई के संबंधित थाने में भेज दी है.