मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: रैली पर पथराव का वीडियो वायरल - viral video of stone pelting

राम मंदिर धन संग्रह को लेकर निकाली जा रही रैली में हुए पथराव का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले की कई सतहों का खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

video of stone pelting ujjain
पथराव का वीडियो वायरल

By

Published : Dec 28, 2020, 10:58 PM IST

उज्जैन।राम मंदिर धन संग्रह को लेकर निकाली जा रही रैली में तीन दिन पहले पथराव हुआ था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की कार्रवाई में खूब आरोप-प्रत्यारोप हुए. एक ओर जहां शहर के काजी ने कलेक्टर-SP को 15 मिनट में कार्रवाई रुकवाने की धमकी दी. तो किसी ने कहा कि धार्मिक नारेबाजी के कारण माहौल बीगड़ा. लेकिन सच तो ये है कि रैली को भारत माता मंदिर से 25 मीटर की दूरी पर ही रोक दिया गया था. रैली आगे बढ़ ही रही थी कि पथराव शुरू होने लगा. जिस कारण रैली निकाल रहे लोगों को पलट कर वापस पिछे भागना पड़ा. इस बात खुलासा उस दिन लाइव वीडियो के जरिए हुआ है. पुलिस ने इम मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

पथराव का वीडियो वायरल

वायरल वीडियों से सब हुआ साफ

वीडियो में साफ दिख रहा है कि रैली हरिफाटक फ्लाईओवर से बेगम बाग होती हुई, भारत माता मंदिर के लिए टर्न कर रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात है. लेकिन टर्न करके जब रैली मंदिर के पास ही पहुंचने वाली थी, तब सामने से पथराव शुरू हो गया. ऐसे में रैली निकाल रहे एक पक्षीय लोगों को वपास पलट कर भागना पड़ रहा है.

वीडियों में महिलाएं कह रहीं

इस वीडियो में रिकॉर्डिंग कर रहीं महिलाओं की साफ आवाज आ रही है. वे आपस में कह रही हैं कि देख वो लोग जा रहे हैं. उन पर पत्थर फेंके जा रहे हैं. मत मारो रे, मत मारो. महिलाएं डरते हुए ये भी कह रही हैं कि मत फेंको पत्थर वरना कर्फ्यू लग जाएगा. इस दौरान वीडियो में साफ देखा जा सकता है, लगातार पथराव हो रहा है. इस दौरान महिलाओं पर भी पथराव किया गया है.

जानें पूरा मामला-उज्जैनः दो पक्षों में विवाद, जमकर हुआ पथराव, कई वाहन क्षतिग्रस्त

14 लोग हुए थे घायल

रैली निकाल रहे लोगों पर पथराव को कारण 14 लोग घायल हुए थे. जिसमें से 2 लोगों को गंभीर चोटें आई थीं. सभी घायलों का इलाज जारी है.

8 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने अबतक पत्थर फेंकने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 6 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने चार के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है. इस के साथ पुलिस और नगर निगम के अमले ने महाकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेगमबाग इलाके में उस घर को ध्वस्त कर दिया है, जिस पर पथराव किया गया था.

पढ़ें-उज्जैन: रैली पर पथराव करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

जानें पूरा मामला

महाकाल थाना क्षेत्र में महाकाल मंदिर से 150 मीटर की दूरी पर भारत माता मंदिर है. यहां युवा मोर्चा और हिंदू संगठन ने रैली निकाली थी, जो शहर से होते हुए बेगमबाग इलाके पहुंची. इस दौरान ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से रैली में शामिल कार्यकर्ताओं की गाड़ी विशेष समुदाय के व्यक्ति की गाड़ी से टकरा गई. इसी बीच दोनों में विवाद की स्थिति बन गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के परिजन के घर पर पथराव होने लगा. इसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां स्थिति पर काबू पा लिया गया. इस घटना के बाद हिंदू संगठन और युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details