उज्जैन। कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya), रमेश मेंदोला (Ramesh Mandola) और आकाश विजयवर्गीय (AkashVijayvargiya) का शुक्रवार सुबह मंदिर में जबरदस्ती प्रवेश का मामला शांत नहीं हुआ था कि सोशल मीडिया पर एक और वीडियो अपलोड (Video Gone Viral) हो गया है. यह वीडियो करीब सप्ताह भर पुराना है. इस वीडियो के बाद जिला प्रशासन (Ujjain Administration) में हड़कंप मच गया है.
सोशल मीडिया पर एक हफ्ते पुराना वीडियो अपलोड
उज्जैन महाकाल मंदिर (Mahakal Temple Ujjain) में सुबह भस्म आरती के दौरान हुए विवाद के बाद अब महाकाल के बाहर श्रद्धालुओं में भगदड़ की स्थिति बनने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि वायरल वीडियो करीब एक हफ्ते पुराना है. वीडियो महाकाल मंदिर के सामने महाकाल घाटी (Mahakal Rift) का दिखाई दे रहा है, जंहा तोपवाली मस्जिद के सामने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर के अग्र भाग की ओर जाने की कोशिश करते दिखायी दे रहे हैं.
इस बीच एक पुलिसकर्मी दौड़ लगाकर भीड़ को अलग-थलग कर देता है. इससे पहले भी सावन के प्रथम सोमवार पर महाकाल मंदिर में आयी भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति बन गयी थी. हालांकि अब श्रद्धालु मंदिर की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं. आखिर वीआईपी मंदिर के अंदर और श्रद्धालु को एक किलोमीटर लाइन में लगने के बाद भी दर्शन नहीं हो पा रहे हैं.
कई VVIP ने बैरिकेडिंग से किये दर्शन तो कुछ ने नंदी हाल में
बता दें कि मंदिर समिति ने कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं और वीआईपी के लिए नियम तय किये थे. इसके तहत किसी को भी नंदी हाल तक जाने की अनुमति नहीं दी गयी थी. ऐसे में कई वीआईपी श्रद्धालु (VVIP Treatment in Mahakal Temple) भी इसका पालन करते नजर तो कई ने नियमों की धज्जियां उड़ाईं. राज्यपाल तक ने बाहर बैरिकेडिंग से दर्शन किये हैं.