मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आकर यात्री की मौत, मृतक की शिनाख्त की कोशिश जारी

उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर साबरमती एक्सप्रेस के चपेट में आकर एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई.

By

Published : Sep 11, 2019, 8:38 AM IST

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात यात्री की मौत

उज्जैन। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर ट्रेन पकड़ने के दौरान एक यात्री का हाथ फिसल गया और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. आरपीएफ ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. अभी युवक की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात यात्री की मौत
जानकारी के मुताबिक उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के चलते ही एक यात्री ने दौड़ लगाकर ट्रेन को पकड़ने की कोशिश की, इस दौरान उसका हाथ फिसलने के कारण वो ट्रेन के नीचे आ गया. जिसके बाद यात्रियों ने तत्काल ट्रेन की चेन खींचकर ट्रेन को रोका और गार्ड को सूचना दी. एसआई जीएस कनासिया ने बताया कि पुलिस को यात्री की डेड बॉडी निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, जिसके कारण साबरमती एक्सप्रेस एक घंटा देरी से उज्जैन से रवाना हुई. फिलहाल जांच की जा रही है कि मृतक यात्री कहां का था और कहां जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details