उज्जैन।घट्टीया विधानसभा के उन्हेल थाना क्षेत्र में करीब चार महीने पहले चामला नदी में एक लाश तैरती हुई मिली थी. शव को जब तालाब से बाहर निकाला गया तो प्रथम दृष्टया देखने पर उसकी पीठ पर सीमेंट के पिलर बंधे मिले थे. जब FSL की टीम ने शव का परीक्षण किया तो बात सामने आई की अज्ञात युवकों ने युवक की हत्या की है. शनिवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. इस केस में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानें पूरा मामला
मामला 11 जुलाई का है, जहां कड़ियाली गांव के चौकीदार तुलसीराम ने चामला नदी में एक लाश तैरती हुई देखी. इसे देख चौकीदार ने तुरंत उन्हेल थाना पर सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तैरती हुई लाश को चौकीदार और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला. लाश पर उसकी पीठ के पीछे सीमेंट के पिलर बंधे थे, जिसका FSL अधिकारी द्वारा परीक्षण करने के बाद हत्या की बात सामने आई. उन्हेल पुलिस ने शव की शिनाख्त आकाश नायक के रुप में की, जिसकी उम्र 18 साल है. ये बड़नगर निवासी है और आकाश की गुमशुदगी भी बड़नगर थाने में दर्ज की गई थी.
उज्जैन SP सत्येंद्र कुमार शुक्ला और ASP ग्रामीण आकाश भूरिया ने अंधे कत्ल के आरोपियों की तलाश करने के लिए एक टीम गठित की. इस टीम में नागदा CSP मनोज रत्नाकर, उन्हेल थाना प्रभारी दौलतराम जोगावत, नागदा थाना प्रभारी रामचंद्र शर्मा और बड़नगर थाना प्रभारी शामिल हुए और जांच की.
आरोपियों ने जुर्म कबूला