उज्जैन। उन्हेल में भी दो नोट मिले जिसके बाद ग्रामवासियों मे दहशत का महौल है. ग्रामीणों ने उन्हेल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने नोटों को सेनिटाइज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.
उन्हेल में भी मिले सड़क पर पड़े दो नोट, ग्रामीणों में दहशत - ujjain corona news
उज्जैन। उन्हेल में भी दो नोट मिले जिसके बाद ग्रामवासियों मे दहशत का महौल है. ग्रामीणों ने उन्हेल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने नोटों को सेनिटाइज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.
उज्जैन जिले के उन्हेल में उन्हेल बेड़ा वन रोड पर 200 के दो नोट पानी की टंकी के नीचे लावारिस हालत में मिले. जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया. वहीं उन नोटों को देखने के लिए कई ग्रामीण अपने घरों से बाहर आ गए और भीड़ जमा होने लगी. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उन्हेल थाने के थाना प्रभारी विपिन बाथम सहित टीम मौके पर पहुंची और नोटों को सेनिटाइजर कर जब्त कर लिया.
इससे पहले इंदौर, देवास, उज्जैन से इस तरह की घटना सामने आ चुकी हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस तरह से नोटों को सड़क पर फेंककर शरारती तत्व कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने की कोशिश तो नहीं कर रहे, जिससे अब लोगों में भय का माहौल है और लोग सजग भी हो गए हैं.