मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल से लौट रहे 2 युवक चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर गिरे, फिर ट्रेन के नीचे आए, देखें दहला देने वाला Video

उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन कर दो युवक चलती ट्रेन में सवार हो रहे थे और फिर एक एक कर नीचे गिरे. पहले प्लेटफॉर्म फिर ट्रेन के नीचे ही आ गए. घटना से उज्जैन स्टेशन पर हड़कंप मच गया. इसका CCTV वीडियो सामने आने के बाद लोग दंग हैं कि कैसे चमत्कारी तरीके से जान बची. आप भी वीडियो देखें.

ujjain railway station
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरे 2 यात्री

By

Published : Apr 5, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 7:52 PM IST

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरे 2 यात्री

उज्जैन: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर हादसे का एक CCTV फुटेज सामने आया है. लोगों को जागरूक करने के लिए RPF ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है और वीडियो भी जारी किया. हादसे में चलती ट्रेन से नीचे गिरे दो यात्रियों की जान बाल-बाल बची. दरअसल भीड़ ज्यादा होने से ट्रेन के गेट पर खड़ा यात्री धक्का लगने से नीचे गिर गया, इसी दौरान ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे एक अन्य यात्री का भी बैलेंस बिगड़ा और वो भी ट्रेन से नीचे गिर गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे युवक पहले प्लेटफॉर्म पर गिरता है फिर ट्रेन के नीचे आ जाता है. मगर उसे खरोच तक नहीं आई. मौके पर मौजूद आरक्षक मगन सिंह ने कुलदीप व अन्य यात्रियों के साथ मिलकर यात्रियों की जान बचाई.

ऐसे हुआ हादसा: वैष्णोदेवी कटरा की ओर जा रही मालवा ट्रेन में उज्जैन स्टेशन से निकलते वक्त हादसा हो गया. उज्जैन 15 वीं बटालियन के आरक्षक मगन सिंह ने बताया कि घटना 4 अप्रैल दोपहर 2 बजे कर 17 मिनट की है मालवा ट्रेन आई स्टेशन पर रुकी, ट्रेन में जनरल कोच कम रहते हैं अभी भीड़ ज्यादा आ रही है. हमने मना किया लोगों को लेकिन कोई मानता नहीं है. ट्रेन फुल थी ट्रेन चलने लगी और चलती ट्रेन में यात्री चढ़ने लगे. इसी दौरान अंदर से एक यात्री को धक्का लगा, जिससे वो गिर गया, उसके कारण चलती ट्रेन में जो आदमी चढ़ रहा था उसका बैलेंस भी बिगड़ गया. एक यात्री को यात्रियों ने खींचा एक को हमने ट्रेन का प्रेशर डाउन करवाकर निकाला.

ये खबरें भी पढ़ें

महाकाल बाबा की कृपा:आरक्षक मगन सिंह ने कहा कि ये बड़ा चमत्कार है ऐसे हादसों में बहुत कम लोग बचते हैं. उसे कुछ नहीं हुआ फिर भी एम्बुलेंस बुलवाकर हमने उसे प्राथमिक उपचार अस्पताल भेजकर करवाया. शाजापुर का रहने वाला 25 वर्षीय यात्री का नाम लक्ष्मीनारायण है. वहीं स्टेशन पर ट्रेन से नीचे गिरा दूसरा शख्स भी एकदम सुरक्षित हैं. सब बाबा महाकाल की कृपा है, उन्हे अभी दुनिया देखनी है इसलिए जिंदगी बच गई.

Last Updated : Apr 5, 2023, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details