उज्जैन। शहर के नीलगंगा थाना क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले गुंडों का पुलिस ने उसी क्षेत्र में जुलूस निकाला और बीच सड़क उठक-बैठक कराने के साथ ही बदमाशोंं को कान पकड़कर घुमाया, जहां ये आरोपी दहशत फैला रहे थे, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हुआ.
दहशत फैलाने वाले गुंडों का पुलिस ने निकाला जुलूस - CSP Rajnish Kashyap
शराब पीकर आतंक मचाने वाले गुंडों को पुलिस ने उपद्रव स्थल पर ले जाकर उठक-बैठक कराया, ताकि क्षेत्र के लोगों के मन में इनके प्रति डर कम हो सके.
शहर में 30 मई को नीलगंगा थाना क्षेत्र के बालाजी परिसर में आतंक फैलाने वाले गुंडों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाई है, बुधवार को पुलिस आरोपियों को लेकर उसी क्षेत्र में गई, जहां उन्होंने दहशत फैलाई थी. इन आरोपियों ने अपने साथियों के साथ बालाजी परिसर में शराब पीकर क्षेत्रवासियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की थी. कई ऑटो के कांंच भी फोड़ दिए थे.
इनका मकसद क्षेत्र के लोगोंं मेंं भय फैलाना था. इसी भय को दूर करने के लिए पुलिस घटना में शामिल सात आरोपियों को बालाजी परिसर लेकर पहुंची और हर गली में कान पकड़कर उठक-बैठक करवाते हुए वारदात स्थल का मुआयना किया. गिरफ्तार आरोपियों में से कई आदतन बदमाश भी हैंं. पुलिस ने दो मुख्य आरोपी राकेश जायसवाल और संदीप मालवीय के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की है.