उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होना है, इसको लेकर बीजेपी के लीडरों ने अलग-अलग जिम्मेदारी हर मंत्रियों को दे रखी है. आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदौर पहुंचेंगे, इंदौर के बाद वे सीधे भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचेंगे और संभवत भरतरी गुफा भी जाएंगे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ 1 घंटे तक उज्जैन में रहेंगे, वे दोपहर 12:15 पर आएंगे और 1:15 बजे रवाना होंगे. इससे पहले योगी आदित्यनाथ 2016 में उज्जैन पहुंचे थे. फिलहाल उज्जैन जिला प्रशासन ने योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी, जिसको लेकर पुलिस ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
सीएम योगी का आज का प्लान:उज्जैन में भर्तृहरि गुफा के पीर महंत रामनाथ महाराज ने बताया कि "योगी आदित्यनाथ हेलिकाप्टर से करीब 12:15 बजे उज्जैन पहुंचकर सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक करेंगे, इसके बाद भर्तृहरि गुफा आएंगे. यहां पर परंपरा अनुसार योगी का 101 बटुकों के मंत्रोच्चार के बीच रुद्राक्ष एवं मोतियों की मालाओं से स्वागत किया जाएगा, इसके साथ ही उन्हें पीतल का त्रिशूल भेंट किया जाएगा. वे यहां गुरू गोरक्षनाथ, राजा भर्तृहरि और गोपीचंद महाराज की तपस्या स्थली के दर्शन करेंगे, साथ गोशाला जाकर गौ माता की सेवा करेगें. मुख्यमंत्री योगी को जेड प्लस सुरक्षा होने से मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सुरक्षा एजेंसियां भी यहां पहुंच गई है."