उज्जैन। बड़नगर तहसील में मैच के दौरान 2 टीमों के खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद के मामले में पुलिस ने बलवा सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. बड़नगर तहसील के बुद्धेश्वर मंदिर परिसर में 2 दिन पहले एक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. उसी दौरान फाइनल मैच में बड़नगर और झलारिया टीम के बीच विवाद हो गया और देखते देखते दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के बीच लात-घूसे चल गए थे. मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
कबड्डी प्रतियोगिता में चले लात-घूसे:उज्जैन के बड़नगर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जहां पर फाइनल मैच ग्राम झालरिया व बड़नगर के बीच खेला जा रहा था. इस दौरान हार-जीत को लेकर झलारिया के खिलाड़ियों और बड़नगर के खिलाड़ियों के बीच बहस छिड़ गई. देखते-देखते दोनों ही टीम के खिलाड़ियों में लात घूसा चलने लगा और टेबल-कुर्सियों से भी मारपीट हुई. मारपीट के दौरान मौके पर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया भी मंच पर मौजूद थे.